img-fluid

भागीरथपुरा कांड को लेकर 11 जनवरी को कांग्रेस की न्याय यात्रा

January 04, 2026

  • हर वार्ड में मृतकों को देंगे श्रद्धांजलि मंत्री के इस्तीफे की मांग

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि भागीरथपुरा में गंदे पानी के कारण 16 लोगों की मौत होने के मामले में कांग्रेस के द्वारा 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही हर वार्ड में इन मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस घटना के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग की है।

यह फैसला आज गांधी भवन में आयोजित की गई बैठक में लिया गया। इस बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी पार्षद और सभी अन्य प्रमुख नेताओं को बुलाया गया था। इस बैठक में पटवारी ने सभी नेताओं से कहा कि भागीरथपुरा के मुद्दे को लेकर आंदोलन किस तरह से किया जाना चाहिए इस बारे में आप अपने सुझाव दें। सभी नेताओं के द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि 11 जनवरी को कांग्रेस के द्वारा भागीरथपुरा के 16 मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए न्याय यात्रा निकाली जाएगी।


  • पटवारी ने बताया कि यह न्याय यात्रा बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होगी और राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा पर आकर समाप्त होगी। इस यात्रा के माध्यम से इन सभी मृत व्यक्तियों के परिवार जनों के लिए न्याय मांगा जाएगा। भागीरथपुरा के मामले में हुई मौत कोई साधारण मौत या लापरवाही न होकर एक सुनियोजित हत्या है। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। पटवारी ने कहा कि हम हर वार्ड में इन मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे और लोगों को बताएंगे कि किस तरह से डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की सरकार लोगों पर अत्याचार कर रही है। पीने का पानी भी जब जहरीला हो जाएगा तो फिर क्या बचेगा। व्यक्ति को जीवित रहने के लिए भोजन हवा और पानी के रूप में तीन आवश्यकताएं होती है। उसमें से एक आवश्यकता पानी को भाजपा की नगर निगम परिषद में जहरीला बना दिया और सरकार मुक दर्शक बनी हुई है।

    गांधी भवन में आयोजित की गई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा इंदौर की प्रभारी नियुक्त की गई उषा नायडू, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। इस बैठक के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने बताया कि इस आंदोलन की तैयारी के लिए 7 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस, इंटक और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक होगी। इसके बाद 9 जनवरी को सभी ब्लॉक एवं वार्ड अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी।

    Share:

  • असम में वॉशनट खाने से 13 बच्चे बीमार, कई की हालत गंभीर

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली: असम के जोरहाट जिले में वॉशनट (रीठा) खाने से कम से कम 13 बच्चे बीमार पड़ गए. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना बोर सोयकोट्टे चाय बागान में हुई, जो टिटाबर क्षेत्र में स्थित है. यह एक प्राकृतिक फल होता है, जिसमें सैपोनिन नामक तत्व होता है, जो पानी में झाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved