
इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित सदर बाजार इलाके के कॉलोनी का कोरोना पॉजिटिव चुपके चुपके जबलपुर चला गया। जब स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो हडक़ंप मच गया। ताबड़तोड़ जबलपुर के अधिकारियों को फोन लगाकर उसे वही क्वारेंटाइन करवाया गया।
सूत्रों के अनुसार सदर बाजार इलाके के साउथ कमाठीपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति की पिछले दिनों सैंपल लिया गया था। इसकी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें वह संक्रमित निकला। इसके बाद अफसरों की टीम जब हॉस्पिटल ले जाने के लिए उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह तो जबलपुर रिश्तेदारी में चला गया है। इसकी जानकारी एसडीएम राजेश राठौर को दी गई तो उन्होंने वहां के कलेक्टर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर इस व्यक्ति के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद वहां की टीम ने ताबड़तोड़ उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में क्वारेंटाइन किया।
शंका के आधार पर परिवार की सैंपलिंग, 3 साल की बच्ची सहित 2 अन्य सदस्य भी हुए पॉजिटिव
एरोड्रम क्षेत्र के अंबिकापुरी एक्सटेंशन में रहने वाले एक परिवार का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शंका के आधार पर पड़ौसी परिवार ने भी पूरे परिवार का सैम्पलिंग करवाया, जिसमें एक 3 साल की बच्ची सहित परिवार के दो अन्य सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य की टीम घर पहुंची और बच्ची को घर पर ही इलाज की सुविधा देते हुए बड़ों को अस्पताल में भेजा है। आसपास के घरों के लोगों को होम क्वारेंटाइन करते हुए हिदायत दी गई है कि 2 गज की दूरी बनाकर ही घर से बाहर निकले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved