img-fluid

वर्षों पहले बने पंढरीनाथ मार्केट का अब निगम कर रहा है सर्वे

  • April 29, 2025

    सडक़ की जद में कितना हिस्सा आएगा, इसके बाद करेंगे दुकानदारों से चर्चा

    इन्दौर। वषों पहले बना पंढरीनाथ मार्केट (Pandharinath market) अब सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) सडक़ (Road) की चपेट में आ रहा है और मार्केट का कितना हिस्सा तोड़ा जाना है, इसको लेकर निगम (corporation) की टीम अब सर्वे ( survey ) में जुटी है। सारी स्थिति सामने आने के बाद वहां दुकानदारों से चर्चा कर इसका हल निकाला जाएगा।



    सरवटे टू गंगवाल की बाधाएं हटाने को लेकर पिछले दिनों प्रशासन के अधिकारियों ने निगम अफसरों को उक्त सडक़ का काम पूरा करने को कहा था, क्योंकि जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम हो सके। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने भी अफसरों के साथ क्षेत्र का दौरा कर शेष बची बाधाएं हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते अब निगम द्वारा वहां के धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग कराने के साथ-साथ अन्य बाधाओं को हटाने का काम तेजी से किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक पंढरीनाथ मंदिर के सामने के हिस्से में वर्षों पुराना निगम का दो मंजिला मार्केट बना है, इसमें ऊपरी छोर की अधिकांश दुकानें खाली हैं, जबकि तल मंजिल पर सभी दुकानें संचालित हो रही है। नगर निगम के अधिकारी अब इस मार्केट को लेकर पड़ताल करने में जुटे हैं कि वहां सडक़ के कारण कितना हिस्सा टूटेगा और उसके साथ-साथ दुकानों को लेकर क्या स्थिति रहेगी। पहले सर्वे पूरा होगा, फिर उसके बाद जिन लोगों को दुकानें आवंटित की है, उनके साथ चर्चा होगी।

    Share:

    बुधवार सुबह 11 बजे सीसीएस की बैठक, पहलगाम के गुनहगारों पर प्रहार का तैयार होगा ब्लूप्रिंट

    Tue Apr 29 , 2025
    नई दिल्ली. पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में तनाव गहरा गया है. भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को खात्मा किया जाएगा और दुश्मनों को सबक सिखाया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुरक्षा तैयारियों की एक-एक डिटेल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved