img-fluid

70 मीटर ऊंची इमारतों की आग बुझाने वाली 25 करोड़ की आधुनिक फायर फाइटिंग मशीन खरीदेगा निगम

September 26, 2025

  • पेट्रोल पम्पों पर वाहनों को नहीं जाना पड़ेगा, आज की एमआईसी में बीआरटीएस तोडऩे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगा निर्णय
  • स्मार्ट फ्यूल डिस्पेंसर भी शामिल होगा फायर ब्रिगेड के बेड़े में
  • सिर्फ फिनलैंड की ब्रांटो कम्पनी ही बनाती है ऐसे हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म
  • ६ फायर स्टेशनों का निर्माण भी कर रहा है निगम शहर में
  • ४०० करोड़ केन्द्र ने फायर उपकरण खरीदने के लिए दिए प्रदेश को
  • अभी ५ पुलिस पम्पों से डीजल और पेट्रोल लेता है निगम
  • ढाई करोड़ का बीआरटीएस तोडऩे का अटका टेंडर भी होगा मंजूर
  • ७९३ लाख में फूटी कोठी चौराहा की सर्विस रोड सुधरेगी
  • महापौर पास योजना की प्रतिपूर्ति भी करवाएंगे

इंदौर। बीते कई वर्षों से नगर निगम ऊंची इमारतों में आगजनी होने के दौरान इस्तेमाल होने वाली आधुनिक फायर फाइटिंग मशीन खरीदने के प्रयास करता रहा है। मगर अब फिनलैंड की ब्रांटो कम्पनी से मिले टेंडर को आज मंजूरी मिलेगी। महापौर परिषद् की बैठक में 25 करोड़ रुपए के हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म से जुड़ा प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही निगम स्मार्ट फ्यूल डिस्पेंसर वाहन भी लेगा, जिसके चलते निगम की कचरा गाडिय़ों सहित अन्य वाहनों को पेट्रोल पम्पों पर बार-बार नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि ये चलित फ्यूल डिस्पेंसर ट्रांसफर स्टेशनों, ट्रेंचिंग ग्राउंड और निगम मुख्यालय पर खड़े रहेंगे, जिनसे गाडिय़ों को डीजल वहीं भरा जाएगा। दूसरी तरफ बीआरटीएस तोडऩे वाले टेंडर को भी आज मंजूरी मिलेगी, जिसके कारण अब बीआरटीएस की रैलिंग से जल्द ही निजात मिल सकेगी।

शासन और हाईकोर्ट आदेश के बावजूद अभी तक बीआरटीएस को हटाया नहीं जा सका है, जिसके चलते रोजाना नगर निगम को आलोचना सुनना पड़ रही है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि अभी जो 2 करोड़ 55 लाख का टेंडर मिला है, उसे मंजूरी देंगे और फटाफट रैलिंग हटाने, बस स्टॉप तोडऩे सहित अन्य कार्य शुरू होंगे और उसके साथ ही नवनिर्माण भी शुरू करवाया जाएगा, जिसमें डिवाइडर के साथ एबी रोड के दोनों तरफ नए बस स्टॉप भी निर्मित किए जाएंगे। उसके दो टेंडर पूर्व में मंजूर किए जा चुके हैं और तीसरे हिस्से का टेंडर भी आमंत्रित कर लिया है।


महापौर भार्गव के मुताबिक 70 मीटर इमारतों की आग बुझाने वाली 25 करोड़ की नई फायर फाइटिंग मशीन भी निगम खरीद रहा है। इस हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म के टेंडर प्राप्त हुए हैं, वहीं निगम के जनकार्य और उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक 793 लाख की लागत से फूटी कोठी चौराहा की सर्विस रोड की मरम्मत भी कराई जाएगी। नवनिर्मित संत श्री सेवालाल ब्रिज के कारण यह सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं निगम के वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे के मुताबिक, अभी निगम की गाडिय़ों में पांच पुलिस पम्पों से डीजल भरवाया जाता है, जिसमें गड़बड़ी की आशंका भी रहती है और वाहनों को पम्पों तक आना-जाना पड़ता है, वहीं निगम के फायर ऑपरेटर विनोद मिश्रा के मुताबिक, 6 फायर स्टेशनों का निर्माण भी निगम कर रहा है, जिनमें से तीन के लिए तो जमीन भी मिल गई है। ट्रेंचिंग ग्राउंड, एमआर-10 पानी की टंकी और आईडीए द्वारा दी गई योजना 78 लोहा मंडी की जमीन शामिल है। वहीं धार, बांक, भौंरासला और राऊ में ट्रूबो कॉलेज के पास जमीन मांगी गई है, वहीं बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी निर्णय लिए गए, साथ ही सडक़ों पर हो रहे गड्ढों पर पेचवर्क के साथ-साथ डिवाइडर पर लगे पौधों को संभालने का कार्य उद्यान विभाग को ठीक तरह से करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अन्य निर्णय भी पारित किए गए।

Share:

  • कमिशनखोरी के लिए जनता के पैसे का चूरा... बनी बनाई सिमेंटेड रोड तोड़ी दूसरी बनाएंगे

    Fri Sep 26 , 2025
    इंदौर। नगर निगम के अधिकारी बदहाल सडक़ों को बनाने के बजाए नई बनी सडक़ों को खोदने में ज्यादा रुचि ले रहे हैं और इसी के चलते खजराना सर्विस रोड की नई सडक़ को बिना किसी कारण के खोदकर पटक दिया गया। अब रहवासियों के साथ-साथ वाहन चालकों की फजीहतों हो रही है, सडक़ क्यों खोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved