img-fluid

भेड़ की लगी इतनी कीमत की बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्या है इसकी खासियत

October 03, 2022

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कुछ लोगों ने मिलकर एक भेड़ को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. एलीट ऑस्ट्रेलियन व्हाइट सिंडिकेट (Elite Australian White Syndicate) के चार लोगों ने मिलकर इस खास भेड़ के लिए 2 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी है. भेड़ की कीमत सुनकर उसके मालिक को भी पहली बार में भरोसा नहीं हुआ. भेड़ के मालिक ग्राहम गिलमोर (graham gilmore) ने कहा कि उसे इस बात की थोड़ी सी भी आशा नहीं थी कि उसकी भेड़ के लिए इतनी बड़ी रकम मिलेगी.

ऑस्ट्रेलियन व्हाइट शीप (Australian White sheep) एक खास नस्ल की भेड़ होती है जिसकी मांग काफी ज्यादा है क्योंकि इसमें मोटे फर काफी कम मात्रा में पाए जाते हैं. बीते सालों में देखा गया है कि भेड़ से फर निकालने वालों की संख्या में तेजी से कमी आई है और फर निकालने का प्रोसेस भी काफी मंहगा है. इस खास नस्ल की भेड़ का इस्तेमाल मीट के लिए किया जाता है.


ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल न्यू साउथ सेल में बिकी इस भेड़ ने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गौरतलब है कि साल 2021 में एक भेड़ को करीब 1.35 करोड़ रुपये में बेचा गया था. इन आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया में भेड़ पालन का कारोबार किस ऊंचाई पर है. सिंडिकेट के एक सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन भेड़ो के शरीर पर कम फर होते हैं वो ऑस्ट्रेलियन कंडीशन्स में बिलकुल सही होते हैं. सिंडिकेट के सदस्य ने बताया कि इन भेड़ों का रख-रखाव करना काफी आसान होता है और इनकी ग्रोथ बाकि भेड़ों की तुलना में काफी अच्छी होती है. खरीदारो ने कहा कि गिलमोर के इस भेड़ के जेनेटिक्स का इस्तेमाल करके बाकि भेड़ों की नस्लों को सुधारे में मदद मिलेगी.

Share:

  • जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय के लिए अमित शाह कर सकते हैं ये बड़ी घोषणा

    Mon Oct 3 , 2022
    श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने तीन दिवसीय दौरे (three day tour) के लिए समोवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह पहाड़ी समुदाय (hill community) के लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं. मंगलवार और बुधवार को वह राजौरी और बारामूला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved