
इंदौर।. खजराना मंदिर (Khajrana temple) की दान पेटियों (donation boxes ) में मिली धन राशि (Amount) की गिनती जारी है .मंदिर परिसर में कुल 41 दान पेटियां हैं, जिनमें से 15 प्रमुख पेटियों को पहले खोला गया. पहले दिन 64 लाख और दूसरे दिन 39 लाख.. इस तरह कुल एक करोड़, तीन लाख की धन राशि निकली.. जिसे बैंक खाते में जमा भी करवा दिया. अभी अन्य पेटियों को खोलने के साथ गिनती जारी रहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved