img-fluid

जगदंबे की दरबार सजना शुरू

October 13, 2020

संत नगर। उपनगर में नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। यहां पर जगह-जगह मां जगदंबे के दरबार सजना प्रारंभ हो गए हैं। हालांकि इस बार माता भक्त शासन के निर्देशानुसार छोटे-छोटे पंडाल लगाकर माता दुर्गा की मूर्ति स्थापना करेंगे। इस बार भी यहां पर छोटी वह बड़ी कुल तीन दर्जन झांकियां बनेगी झांकी स्थापित करने वाली सभी दुर्गा उत्सव समितिया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता की आरती, आराधना के दौरान 10 से अधिक श्रद्धालु शामिल नहीं हों, इसके लिए भी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। माता जगदंबे की दरबार में सेवादारी माक्स लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर वह हाथ वास करने की व्यवस्था करेंगे। उधर बजरंग सेना समिति द्वारा मॉं भवानी हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू हिन्दू जी एवं संगठन के अथक प्रयास के बाद सरकार ने मॉं दुर्गा प्रतिमा एवं पंडाल की गाइडलाइन में सुधार किया एवं 6 फिट से ऊॅंची मॉं की प्रतिमा की स्थापना की मंजूरी दी। बजरंग सेना समिति ने मॉं भवानी हिन्दू संगठन को मॉं दुर्गा की प्रतिमा देकर बधाई दी। बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश दीवानी उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव देवेन्द्र जैन, ओम हिन्दू, संजय हिन्दू उपस्थित थे।

Share:

  • सिंधी पंचायत ने ननि कमिश्नर से की जर्जर सड़कों की शिकायत

    Tue Oct 13 , 2020
    संत नगर। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने नगर निगम के कमिश्नर केवीएस चौधरी के संत नगर भ्रमण के दौरान उनसे भेंटकर बताया कि जिन सड़कों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, उनका तत्काल डामरीकरण किया जाए एवं उदघाटन से पहले ही जो सड़कें उखड़ चुकी हैं उन्हें भी बनवाया जाए पंचायत में कमिश्नर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved