img-fluid

बेटी रास्ता ही देखती रह गई… ससुराल लेने आ रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

August 29, 2023

इन्दौर। राखी (Rakhi) के त्योहार के चलते एक बेटी (Daughter) ने पिता (Father) को फोन लगाकर ससुराल लेने आने के लिए कहा। पिता बाइक से उसे लेने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनकी सड़क हादसे (road accident) में मौत (Death) हो गई। बेटी उनका इंतजार करती रह गई। बाद में बेटी को पिता की मौत की खबर मिली।

55 वर्षीय रमेश पिता बापूसिंह निवासी धरनावद कलारिया सोमवार को बेटी रचना को लेने के लिए उसकी ससुराल सगड़ूद जाने के लिए घर से निकले थे। बेटमा के पहले उनकी बाइक को किसी कार वाले ने टक्कर मार दी। घटना के बाद वह गंभीर हालत में सड़क पर पड़े मिले तो राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।


देर रात को रमेश की मौत हो गई। रमेश की दो पत्नियां हैं। वह दूसरे नंबर की पत्नी के साथ रहते थे। पहली पत्नी अपने बेटों के साथ मांगलिया इलाके में रहती है। तीन भाइयों की रचना इकलौती बहन है। उसने सुबह ही पिता को फोन कर लेने के लिए आने को कहा था। इस पर पिता उसे लेने ससूराल के लिए बाइक से निकले थे।

घर से निकले युवक की कुछ देर बाद पटरी पर पैर कटी लाश मिली…
एक युवक की पटरी पर पैर कटी लाश मिली। उसने आत्महत्या की या फिर हादसे का शिकार हुआ यह साफ नहीं हुआ है। 30 साल के विजय मरमट निवासी कुमावतपुरा के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि कल रात को वह घर से निकला और कुछ देर बाद उसके परिजनों को फोन पर पुलिस ने सूचना दी कि उसका शव सरवटे के पास रेलवे पटरी पर मिला है। उसके दोनों पैर कटे हुए हैं। विजय खिलौने की दुकान पर काम करता था और शादीशुदा था।

Share:

  • व्यापारी का शव दुकान में फंदे पर लटका मिला

    Tue Aug 29 , 2023
    इंदौर। हार्डवेयर व्यापारी (hardware dealer) का शव (dead body) उसकी दुकान में फंदे (hanged) पर लटका मिला। खुडै़ल पुलिस (Khudail Police) ने बताया कि 26 साल के विक्की पिता कैलाश चौहान (Kailash Chauhan) निवासी विनायक टाउनशिप खुड़ैल की घर से आधा किलोमीटर दूर चौहान हार्डवेयर नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved