img-fluid

बेटी ने कहा- न परिवार के साथ रहना, न किसी आश्रय स्थल पर

August 25, 2025

  • – सोशल मीडिया के प्रभाव से बिगड़ रहा पारिवारिक माहौल
  • – वन स्टॉप सेंटर पर हर महीने ऐसे 10 से 12 केस

इंदौर। मोबाइल और अब सोशल मीडिया ने युवाओं को इस कदर भ्रम में डाल दिया है कि कई युवा अपना भला-बुरा सोच नहीं पा रहे हैं। हालात ये हैं कि कई परिवार के साथ नहीं रहकर अकेले रहना चाहते हैं। वन स्टॉप सेंटर सखी में ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिन्हें परामर्श करके सुलझाया जा रहा है।

हाल ही में एक ऐसा मामला यहां झांसी से आया, जिसमें एक मां-बेटी वहां से इंदौर के लिए निकल गईं। वन स्टॉप सेंटर इंदौर की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार के पास एक स्वयंसेवी संस्था ने फोन करके इस बात की जानकारी दी और प्रकरण देखने का निवेदन भी किया। जब वह महिला 20 साल की बेटी के साथ पहुंची तो पता चला कि पारिवारिक विवाद के बाद महिला बेटी के साथ मायके झांसी में रह रही है, लेकिन मायके वालों ने भी रखने से इनकार करते हुए इंदौर भेज दिया। वे वापस न तो मायके और न ही ससुराल जाना चाहती थीं।


काउंसलिंग के दौरान बेटी ने बताया कि पिता का व्यवहार हम लोगों के साथ अच्छा नहीं है। वह गुस्सा करते हैं और नौबत मार-पिटाई तक आ जाती है। बेटी ने वन स्टॉप सेंटर में भी आश्रय नहीं लेकर अकेले खुद के हिसाब से जीने की भी बात की। लगातार परामर्श कर उसे समझाइश दी गई कि अकेले रहना उसके लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है।

पिता को बुलवाया इंदौर सेंटर
जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा को मामला संज्ञान में लाने के बाद मां-बेटी की लगातार काउंसलिंग के दौरान पिता को भी बात करने के लिए यहां बुलाया गया। पिता ने बताया कि बेटी मोबाइल पर किसी से बात करती है और मां मना करने के बजाय समर्थन करती है। इससे परिवार में अशांति बनी रहती है। परामर्श में मां को भी स्वास्थ्य समस्या की बात आई, जिसके बाद युवती के पिता को समझाया गया कि वे पत्नी का इलाज कराएं और बेटी से बात करें। बेटी को भी सोशल मीडिया और फोन के कम इस्तेमाल के लिए समझाया गया और दोनों को उनके साथ भेजा गया।

बातचीत से सुलझ रहे मामले
वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार ने बताया कि ये पहला मामला नहीं है। हर महीने मोबाइल और सोशल मीडिया से जुड़े 10 से 12 केस आ रहे हैं, जिनमें अधिकतर युवतियां हैं। इसके लिए एक से ज्यादा बार भी काउंसलिंग की जा रही है, ताकि युवा किसी भ्रम में न रहें। सोशल मीडिया की चमक कई के कॅरियर को भी प्रभावित कर रही है।

Share:

  • नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्षों को एक माह में करने के लिए दिए 4 काम

    Mon Aug 25 , 2025
    ब्लॉक और वार्ड की इकाई का गठन भी इसी अवधि में करना है इन्दौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के नवनियुक्त शहर और जिला कांग्रेस कमेटियों को एक माह में करने के लिए चार काम सौंपे गए हैं। इन अध्यक्षों को इस 1 महीने की अवधि में ही ब्लॉक और वार्ड की कांग्रेस कमेटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved