
इंदौर। इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) के द्वारा कल मंगलवार को शहर के सभी 85 वार्ड (Ward 85) में कैंडल मार्च (candle march) निकालकर भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के जहरीले पानी के हादसे में जान गवाने वाले 17 लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इसके लिए आज गांधी भवन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त की गई इंदौर की प्रभारी उषा नायडू, प्रदेश कांग्रेस के द्वारा बनाए गए प्रभारी संजीव सक्सेना, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े शामिल हुए। चौकसे ने बताया कि इंदौर नगर निगम की लापरवाही से भागीरथपुरा में नागरिकों को जहरीला पानी सप्लाई किया गया। इसके परिणाम स्वरुप अब तक 17 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इस घटना की जिम्मेदारी देते हुए कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के तो तबादले कर दिए गए हैं लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का इस्तीफा अभी तक नहीं हुआ है।
उक्त दोनों नेताओं के इस्तीफा की मांग और इनके लापरवाही से जान गवाने वाले 17 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल मंगलवार को शाम 6:00 बजे सभी वार्ड में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। यह कैंडल मार्च वार्ड के विभिन्न मार्ग से होता हुआ प्रमुख चौराहे पर पहुंचेगा जहां पर सभी मृतकों के फोटो लगाकर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर वार्ड में एक प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी वार्ड का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस आंदोलन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पलसीकर कॉलोनी, शोभा ओझा छावनी, विनय बाकलीवाल तिलक नगर, विपिन वानखेड़े महालक्ष्मी नगर, सदाशिव यादव ग्राम भोरासला और राधेश्याम पटेल बिचोली हप्सी में कैंडल मार्च में भाग लेंगे। यह पहला मौका है जब कांग्रेस के द्वारा पूरे शहर में एक साथ कैंडल मार्च निकालकर नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ जन-जन को जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved