img-fluid

अक्षय खन्ना को लेकर डायरेक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, इंसानियत पर उठाए सवाल|

December 29, 2025

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना (Actor Akshaye Khanna)इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर(the film Dhurandhar) के लिए खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर ने रहमान डकैत(interview goes viral) का यादगार किरदार (memorable character)निभाया है। लेकिन इस सफलता के बीच दृश्यम 3 से उनके बाहर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। मेकर्स ने एक्टर पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है। इस बीच अक्षय खन्ना के बारे में एक और डायरेक्टर का पुराना इंटरव्यू वायरल (interview goes viral)हो रहा है। इस इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अक्षय खन्ना को अच्छा एक्टर, बुरा इंसान बताया। साथ ही कहा कि वो उनके साथ काम करना सबसे मुश्किल और बुरा अनुभव रहा।
डायरेक्टर ने बताई अक्षय खन्ना की चालाकी
अक्षय खन्ना ने सेक्शन 375 नाम की एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में काम किया था। इस फिल्म की कहानी लिखने वाले मनीष गुप्ता का कॉस्मिक कनेक्शन पॉडकास्ट के साथ का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहे हैं। मनीष ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि फिल्म सेक्शन 375 की कहानी ही नहीं बल्कि कोर्टरूम का ड्रामा वाला पूरा सीन उन्होंने ही शूट किया था। लेकिन प्रोड्यूसर और एक्टर अक्षय खन्ना की चालाकी की वजह से उन्हें सिर्फ फिल्म की कहानी लिखने का क्रेडिट दिया गया जबकि अधिकतर हिस्सा उन्होंने शूट किया था। मनीष ने कहा कि हमने अक्षय खन्ना जैसे एक्टर को सिर पर बैठा लिया है। वो कोई स्टार नहीं है।

किसी की बात नहीं सुनते अक्षय, डायरेक्टर ने बताया सनकी
मनीष ने कहा था, “अक्षय खन्ना बहुत ही मुश्किल आदमी है। मैंने जितने भी लोगों के साथ कभी काम किया है उसमें से वो सबसे मुश्किल आदमी है। वो इतना संकी है, इतना इतना आलसी और इतना मुश्किल सा माहौल क्रिएट करता है कि मतलब हर चीज उसके हिसाब से होनी चाहिए। किसी की बात सुनता नहीं है। सबकी बेइज्जती करता है।” मनीष गुप्ता ने आगे कहा, “एक्टर अच्छा है। एक अच्छा एक्टर होना और एक अच्छा इंसान होना, इसमें बहुत फर्क है। तभी वो एक्टर बहुत अच्छा है। उसके साथ कोई काम ही नहीं करना चाहता क्योंकि उनको पता है ये बहुत मुश्किल है और उसको कोई हीरो का रोल भी नहीं देना चाहता है। मैंने उसको हीरो का रोल दिया। इतना अच्छा स्क्रिप्ट उसको दिया। फिर भी इतना एहसान फरामोश।”

 


अक्षय पर लगाया ये आरोप
बता दें, मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से सेक्शन 375 के प्रोड्यूसर दबाव में थे। एक्टर की चालाकी की वजह से उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। बुरा व्यवहार किया गया। ये इंटरव्यू 3 महीने पुराना है जब धुरंधर रिलीज नहीं हुई थी।

Share:

  • उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का आरोप, पैसों की जरूरत होगी तभी सुनाया ऐसा फैसला

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली । उन्नाव दुष्कर्म (Unnao rape) में दोषी कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) पर कोर्ट के फैसले ने बहन-बेटियों को डरा दिया है। अगर ऐसे दुष्कर्म के दोषी को जमानत मिल रही है तो यह देश में पहला फैसला है। बहन-बेटियां अपने घर से नहीं निकलेंगी। उनकी पढ़ाई नहीं हो पाएगी। हमें सुप्रीम कोर्ट पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved