
रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट (Doors) 25 अप्रैल को (On April 25) खुलेंगे (Will Open) । इसको लेकर केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो चुका है। केदारनाथ में ग्लेशियरों को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है।
केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक सात किमी पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। जहां बर्फ को हटाने के लिए 25 मजदूर जुटे हुए हैं। बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पैदल मार्ग पर बहुत से कार्य किए जाने अभी बाकी हैं। इन सभी कार्यों को यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यात्रा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved