img-fluid

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

February 24, 2023


रुद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट (Doors) 25 अप्रैल को (On April 25) खुलेंगे (Will Open) । इसको लेकर केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो चुका है। केदारनाथ में ग्लेशियरों को काटकर पैदल मार्ग खोला जा रहा है।


केदारनाथ से लेकर लिनचोली तक सात किमी पैदल मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। जहां बर्फ को हटाने के लिए 25 मजदूर जुटे हुए हैं। बर्फ को साफ करने के बाद जहां-जहां मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां भी मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पैदल मार्ग पर बहुत से कार्य किए जाने अभी बाकी हैं। इन सभी कार्यों को यात्रा से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने यात्रा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

  • इंदौर में तेज रफ्तार पर लगाम के लिए इंटरसेप्टर से बनाए 30 वाहनों के चालान

    Fri Feb 24 , 2023
    पश्चिमी रिंग रोड पर हुई कार्रवाई इंदौर (Indore News)। इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) ने कल पश्चिमी रिंग रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल (interceptor vehicle) के साथ तेज गति से दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी (ACP Arvind Tiwari) और निरीक्षक एम एस मंडलोई की टीम ने रिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved