img-fluid

जेल में होते थे ड्रग माफिया के शोक पुरे, महिलाकर्मियों का किया जाता था रेप, सजती थी महफिल

January 22, 2022

मैक्सिको। मैक्सिको (Mexico) का कुख्यात ड्रग माफिया (drug mafia) अल चापो (El chapo) किसी जमाने में जेल में ही महफिल सजाता था और अपने पैसों के बल पर सलाखों के पीछे होते हुए भी वो अपने सब शौक पूरे करता था। उसके लिए बाहर से कॉल गर्ल बुलाई जाती जाती थीं। उसने कई महिला कैदियों का बलात्कार भी किया था। इसका खुलासा ड्रग लॉर्ड के नाम से मशहूर अल चापो पर आई एक नई किताब (New Book) में हुआ है।

अल चापो जेल में ही वियाग्रा जैसी यौन शक्ति (sexual power) बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करता था। इतना ही नहीं, उसने जेल में रहते हुए कुछ महिला कैदियों का रेप (rape of prisoners) भी किया था। किताब में बताया गया है कि ड्रग माफिया सेक्स एडिक्ट (sex addict) था और एक बार उसने अपने साथी से शर्त लगाई थी कि कौन कितनी देर तक सेक्स कर सकता है।


अपनी किताब में पत्रकार एनाबेल हर्नांडेज़ (Anabel Hernandez) ने किताब ‘Emma and the Other Narco Women’ में लिखा है कि अल चापो अपनी जेल में रेस्टोरेंट से खाना भी मंगवाया करता था। किताब के अनुसार, मैक्सिको की Puente Grande जेल में रहने के दौरान ड्रग माफिया ने अपने सभी शौक पूरे किए। ड्रग्स और सेक्स से लेकर लजील फूड तक उसे सबकुछ उपलब्ध कराया जाता था। उसके लिए Prostitutes मंगवाई जाती थीं और जब ये संभव नहीं होता था तो जेल में काम करने वालीं नर्स, सफाईकर्मी और खाना पकाने वाली महिलाओं को पैसे देकर उसके पास भेजा जाता था।

एक घटना का जिक्र किताब में बताया गया है कि जब एक महिला कैदी ने अल चापो की इच्छा पूरी करने से इनकार कर दिया, तो उसे बेरहमी से मारा गया और बाद में ड्रग माफिया ने उसका बलात्कार किया। अल चापो का असली नाम जोकिन आर्किवाल्डो गुजमैन लोएरा (Joaquín Archivaldo Guzmán Loera) है। उसे 1993 में एक कैथोलिक बिशप की मौत की हत्या के मामले में जेल भेजा गया था, लेकिन कुछ साल बाद वो वहां से भाग निकला। बाद में उसे फिर से पकड़ा गया और हाल ही में वह अमेरिका कोलोराडो (America Colorado) की हाई सिक्योरिटी (high security) जेल में उम्र कैद (life prison) की सजा काट रहा है।

Share:

  • शादी के दौरान दूल्हा हुआ नाराज, लड़की को जड़ा थप्पड़, युवती ने शादी तोड़ चचेरे भाई के साथ लिए सात फेरे

    Sat Jan 22 , 2022
    चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में एक थप्पड़ से नाराज होकर लड़की ने शादी तोड़ दी। इतना ही नहीं नाराज दुल्हन ने अपने चचेरे भाई से शादी रचाई। यह सबकुछ परिवार की इच्छा से ही हुआ। यह घटना कुड्डलोर जिले के पनरुती की है। जहां एक जाने-माने व्यापारी की बेटी की शादी एक लड़के से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved