img-fluid

2 साल के प्यार का अंत: खुशी कपूर और वेदांग रैना अलग हुए

January 09, 2026

नई दिल्ली। श्रीदेवी(Sridevi’s) की छोटी बेटी खुशी कपूर(younger daughter Khushi Kapoor) का काफी समय से वेदांग रैना(Vedang Raina) के साथ नाम जुड़ रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है(They have broken up)।

दोनों साल 2026 की शुरुआत में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री(Both are expected to enter the Bollywood industry in early 2026) के कई कपल्स के रिश्ते टूट रहे हैं(Many couples’ relationships are breaking up)। तारा सुतारिया(Tara Sutaria) और वीर पहाड़िया(Veer Pahadia) के ब्रेकअप की खबरों के बीच(Amidst breakup rumors) अब रिपोर्ट आ रही है कि खुशी कपूर(Khushi Kapoor) और(and)वेदांग रैना(Vedang Raina) का भी ब्रेकअप हो गया है। दोनों के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं, लेकिन अब ब्रेकअप की खबर ने सबको झटका दे दिया है।


  • साथ में की थी करियर की शुरुआत
    दोनों ने साथ में जोया अख्तर की द आर्चीज में काम किया था। इसी फिल्म के जरिए दोनों ने साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसी फिल्म के बाद से दोनों के रिलेशन की खबरें आने लगी थीं। पिछले 2 साल में दोनों को कई बार साथ में कई इवेंट्स, पार्टीज या फैमिली ओकेशन्स में साथ में देखा गया है। लेकिन फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अब दोनों ने अपने रिलेशन को खत्म कर दिया है।खैर अभी तक दोनों की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है। वैसे दोनों ने कभी रिलेशनशिप की खबरों को भी कन्फर्म नहीं किया, लेकिन दोनों की क्लोज बॉन्डिंग सबको यही इशारा करती थी।

    जब वेदांग ने खुशी को बताया था शर्मीली
    फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में वेदांग ने खुशी की पर्सनैलिटी को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह भी उनकी तरह इंट्रोवर्ट हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि खुशी थोड़ी शर्मीली भी हैं।दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो खुशी अब मॉम 2 में नजर आने वाली हैं जिसमें उनके साथ करिश्मा तन्ना लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में श्रीदेवी लीड रोल में थीं और फिल्म को काफी पसंद किया गया था।वहीं वेदांग राणा, शरवरी वाघ के साथ इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों के अलावा दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह भी हैं।

    Share:

  • कोलकाता में ED के छापे से राजनीतिक भूचाल... दिल्‍ली में अमित शाह के आवास के बाहर TMC का प्रदर्शन

    Fri Jan 9 , 2026
    कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) की छापेमारी को लेकर गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में भूचाल आ गया. कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (Political consultancy firm Indian Political Action Committee – I-PAC) और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved