
इंदौर। बंधन बैंक के एजेंट हुकुमसिंह निवासी दुर्गानगर की जघन्य हत्या में राजेंद्र नगर पुलिस ने फिलहाल असलम निवासी राऊ को आरोपी बनाया है, जबकि हुकुम के साथी नंदू से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि आरोपियों की संख्या बढ़ेगी। असलम को पुलिस ने कल से पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उससे कुछ खास नहीं मिला तो छोड़ दिया था। इसके बाद उसे दोबारा पकड़ा और पूछताछ की तो उसने हुकुम की हत्या करने की बात कबूल ली और नाले में लाश फेंकना भी बताया।
कल जैसे ही हुकुम की लाश मिली तो हिंदूवादी तन्नू शर्मा, पप्पू कोचले और राम दांगी ने उसके परिजनों के साथ राजेंद्र नगर थाने का घेराव किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
असलम ने पूछताछ में बताया कि उसे रुपयों की जरूरत थी और उसने नंदू के साथ मिलकर घर पर हुकुम पर हमला किया और उसकी लाश बोरे में बंद कर पास के ही नाले में फेंक दी। बताया जा रहा है कि हुकुम राजगढ़ से एक साल पहले ही इंदौर आया और बंधन बैंक में काम करने लगा। उसका एक लडक़ा और लडक़ी है। हुकुम 16 तारीख को लापता हुआ था। इसके बाद परिजन कई बार थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, अन्यथा हुकुम की लाश उसके लापता होने के दूसरे दिन ही मिल जाती। फिलहाल हुकुम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां परिजन के साथ गांव के लोग मौजूद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved