img-fluid

घर वाले नौटंकी समझ रहे थे, उसने लगा ली फांसी

September 11, 2025

  • खजराना क्षेत्र की मुमताजबाग कॉलोनी में रहने वाले युवक ने दी जान

इंदौर। एक रिक्शा चालक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह नशे में अकसर घरवालों को आत्महत्या करने की धमकी देता था, लेकिन इस बार उसने सही में यह कदम उठा लिया। 26 साल के खजराना के मुमताजबाग निवासी दीपक पिता किशनलाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। दीपक के परिजन ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। वह शराब पीकर अकसर घरवालों से विवाद करता रहता था।

बीते दिनों ही उसकी शराब छुड़ाकर लाए थे, लेकिन कल फिर वह शराब पीकर घर पहुंच गया और घरवालों से विवाद करने के बाद अपने कमरे में चला गया। वह घरवालों को बोल रहा था कि आत्महत्या करने जा रहा है। घरवालों को लगा कि वह नौटंकी कर रहा है, लेकिन उसने झूले की रस्सी खोली और फांसी लगाकर जान दे दी।


एसजीएसआईटीएस के छात्र ने भी दी जान
इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र के वल्लभनगर में श्रीजी होस्टल में रहने वाले 20 साल के अमन पिता दिलीप वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एसजीएसआईटीएस कालेज का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से अनूपपुर का रहने वाला था। उसने इसी साल एसजीएसआईटीएस में एडमिशन लिया था और 21 अगस्त को होस्टल में रहने के लिए आया था। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। सबसे पहले उसे होस्टल के छात्रों ने फंदे पर लटका पाया। वहीं पंजाब से आए हार्वेस्टर मालिक 44 साल के दविंदर पिता अमरीक को गारी पीपहिरया में खेत में सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दविंदर के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।

Share:

  • प्राधिकरण की तीन नई योजनाओं पर 6 माह के लिए रोक, भू-अर्जन के खिलाफ किसानों के आंदोलन के चलते पीछे खींचना पड़े कदम

    Thu Sep 11 , 2025
    कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए अपने तबादले से पूर्व कलेक्टर दे गए आदेश टीपीएस-11, 12 और 13 पर फिलहाल प्राधिकरण नहीं कर सकेगा अमल इंदौर, राजेश ज्वेल। अभी तमाम प्रोजेक्टों के लिए जो भू-अर्जन शासन-प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है उसको लेकर उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेशभर के किसानों द्वारा लगातार आंदोलन किए जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved