img-fluid

इंदौर के जंगलों की गोंद के लड्डुओं की अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग करेगा वन विभाग

November 28, 2025

पहली बार वन मेले में महकेगी लड्डु्ओं की खुशबू, लड्डुओं में आयुर्वेदिक औषधियां भी

इंदौर। प्रदीप मिश्रा
होली (Holi) और रंगपंचमी (Rangpanchami) जैसे त्योहारों के लिए पलाश के पत्तों (Palash leaves) का रंग बनाने की शुरुआत करने वाला इंदौर (Indore) वन विभाग (Forest Department) पहली बार अपने अधीन जंगलों की मशहूर धावड़ा गोंद के लड्डु वन विभाग से सम्बंधित महिला समूहों से तैयार करवा रहा है। इसकी लॉन्चिंग, मतलब बेचने की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय वन मेले में की जाएगी।



इंदौर जिला वनमंडलाधिकारी के अनुसार इंदौर वन विभाग इस बार नवाचार करने जा रहा है। इसके अंतर्गत प्राथमिक लघु उपज वन समितियों से सम्बंधित चोरल और उन महिला समूहों द्वारा जो न सिर्फ पलाश के पत्तों से हर्बल रंग बनाते आ रहे हैं, बल्कि तेंदूपत्तों के अलावा धावड़ा गोंद का भी संग्रह करते आ रहे हैं, इन्हीं महिलाओं से इंदौर वन विभाग गोंद के लड्डू बनवा रहा है। गोंद के इन लड्डुओं में दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियां, शुद्ध घी, ड्रायफूड मिलाए जाएंगे।

लड्डुओं से होने वाली पूरी कमाई महिला समूहों को आवंटित की जाएगी
सर्दी, मतलब ठंड के मौसम के दौरान सैकड़ों सालों से ऐसे लड्डु ज्यादातर सभी सम्पन्न घरों में बनाए जाते रहे हैं, मगर बदलती जीवनशैली और व्यस्तता के चलते अब ज्यादातर लोग बाजार से खरीदते हैं, मगर उनकी शिकायत रहती है कि अच्छी खासी कीमत का भुगतान करने के बाद भी घर में बनाए गए लड्डुओं जैसी गुणवत्ता नहीं मिलती। इसी वजह से अब वन विभाग ने खुद गोंद के लड्डु बनवाकर बेचने का निर्णय लिया है। इससे जो भी मुनाफा मिलेगा, मतलब सारी आमदनी, गोंद संग्रह कर यह लड्डु बनाने वाली लघु उपज वन समिति सम्बंधित चोरल और इंदौर के महिला समूहों में आवंटित की जाएगी।

धावड़ा गोंद के अलावा में कई दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधियां भी शामिल
प्राथमिक लघु उपज वन समिति चोरल और इंदौर वन समिति के महिला समूहों द्वारा बनाए जा रहे इंदौर के जंगलों की धावड़ा गोंद के लड्डुओं में शतावर, अश्वगंधा, सफेद मूसली , कमरकस, शिलाजीत जैसी दुर्लभ औषधियों के अलावा कोंच के बीज, शुद्ध देसी घी, गुड़, बादाम, काजू, खोपरे का बूरा, सौंठ जैसे ड्रायफूड भी मिलाए जा रहे हैं।

इस बार 11वां अंतरराष्ट्रीय मेला 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इसी मेले में पहली बार वन विभाग इंदौर के जंगलों की मशहूर धावड़ा गोंद के लड्डुओं की लॉन्चिंग करने जा रहा है।
प्रदीप मिश्रा, जिला वनमंडलाधिकारी, इंदौर

Share:

  • इंदौर: दिन और रात का तापमान गिरा, ठंड बेअसर

    Fri Nov 28 , 2025
    रात के न्यूनतम तापमान में आई 1 डिग्री से ज्यादा की गिरावट इंदौर। शहर (Indore) के तापमान (temperatures) में लगातार उतार-चढ़ाव (ups and downs) देखने को मिल रहा है। कल एक बार फिर दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई। हालांकि इसके बाद भी ठंड का असर कमजोर ही रहा। मौसम विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved