
इंदौर। गुजरात (Gujarat) से भागी एक युवती (a girl running)ने कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine)इंदौर में लगाई तो उसके घरवालों को मोबाइल पर मैसेज पहुंच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गुजरात पुलिस वैक्सीनेशन सेंटर में उसका पता लगाने पहुंची।
कल गुजरात पुलिस ने चंदन नगर थाने में आमद दी। पुलिस का कहना है था कि दाहोद की युवती है, जो किसी युवक के साथ भागकर इंदौर आई है। उसने इंदौर के वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने के दौरान मोबाइल नंबर परिजन का दे दिया और परिजन का मैसेज तक यह मैसेज पहुंच गया कि युवती ने टीके का डोज लगवा लिया। परिजन ने मैसेज पढ़ते ही पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस की टीम यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस जगह उसने टीका लगाया वह एक क्लिनिक का नंबर है। यह क्लिनिक चंदन नगर क्षेत्र का बताया गया। हालांकि पुलिस को वहां की भी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। इसके चलते पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने इंदौर में युवती के रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन वह जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस चली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved