
नई दिल्ली: भारत सरकार (India Goverment) की ओर से चलाए गए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान (Healthy Women, Strong Families Campaign) के तहत महिलाओं (Womens) के स्वास्थ्य में तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) हासिल किया गया है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए दो अहम बातों पर फोकस किया गया, जिसमें बीमारी आने से पहले रोकने (निवारक स्वास्थ्य सेवा), महिलाओं को केंद्र में रखकर स्वास्थ्य सेवाएं देना (महिला-केंद्रित दृष्टिकोण) शामिल हैं. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर इस उपलब्धि के लिए पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि पोषण माह के साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना, आवश्यक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना और एक स्वस्थ भारत के लिए परिवारों को सशक्त बनाना है. इस अभियान के तहत सभी जिलों में 19.7 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए. इससे 11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है. जेपी नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और सेवा और भारत प्रथम की भावना से प्रेरित होकर, यह उपलब्धि एक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और विकसित भारत की दिशा में एक गौरवपूर्ण कदम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved