
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की सरहद पर छाई शांति के बीच पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर अपनी कायरतापूर्ण फितरत का परिचय दिया है. नियंत्रण रेखा (LoC) के केरन सेक्टर में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान सेना ने अचानक गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन किया. यह हमला उस समय हुआ जब 6 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जांबाज सैनिक LoC पर सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हाई-टेक सर्विलांस कैमरे लगा रहे थे. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है.
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह घटना केरन बाला इलाके की है. भारतीय सेना सीमा पर मौजूद ‘ब्लाइंड स्पॉट्स’ (अंधेरे कोने) को खत्म करने के लिए आधुनिक निगरानी उपकरण स्थापित कर रही थी. पाकिस्तानी सैनिकों ने इस काम में बाधा डालने और भारतीय जवानों को डराने के उद्देश्य से छोटे हथियारों से दो राउंड फायर किए. भारतीय सेना ने स्थिति को भांपते हुए केवल एक कैलिब्रेटेड शॉट दागकर दुश्मन को चुप करा दिया. राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जंगल में सर्च ऑपरेशन और हाई अलर्ट
गोलीबारी के तुरंत बाद भारतीय सेना ने घने वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू कर दिया है. सेना को शक है कि यह फायरिंग केवल कैमरों को रोकने के लिए नहीं बल्कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए एक ‘डाइवर्जन’ (ध्यान भटकाने वाली चाल) हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में करीब 740 किलोमीटर लंबी LoC और 240 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) है. जहां LoC की सुरक्षा सेना के हाथ में है, वहीं IB पर BSF तैनात है. हाल के दिनों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों और घुसपैठ के प्रयासों में तेजी आई है. इसी को देखते हुए भारतीय सेना ने बॉर्डर पर हाई-टेक सेंसर्स और कैमरों का जाल बिछाना शुरू किया है, जिससे पाकिस्तानी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है.
सीमा सुरक्षा का मजबूत ढांचा
सरहद पर सेना और BSF का तालमेल घुसपैठ और तस्करी रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, राज्य के भीतरी इलाकों (Hinterland) में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके मददगारों (OGWs) और सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. केरन सेक्टर में हुई यह घटना दर्शाती है कि सीमा पार बैठा दुश्मन भारतीय सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण से पूरी तरह बौखलाया हुआ है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved