
इंदौर। रालामंडल में कल सुबह सडक़ पर खड़े दो डंपरों के कारण बड़ा हादसा हो गया था और तीन जानें चली गई थीं। कल तीनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस हादसे के जिम्मेदार दोनों डंपरों के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों पर क्या कार्रवाई होगी यह आज तय किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि दोनों को जेल भेजेंगे।
इस हादसे में पार्टी मनाकर लौट रहे कार सवार प्रखर कासलीवाल, प्रेरणा पिता बाला बच्चन और मनसंधु निवासी विष्णुपुरी की मौत हुई थी, जबकि अनुष्का राठी घायल हुई थी। अनुष्का का अभी भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिनकी मौत हुई ये सभी पार्टी से लौट रहे थे और अनुष्का को घर छोडऩे जा रहे थे।
पुलिस का कहना है कि जहां हादसा हुआ वहां दो डंपर खड़े थे। एक डंपर पंक्चर था। पंक्चर डंपर की मदद के लिए दूसरे डंपर के चालक ने डंपर रोका था। दोनों के चालकों को लापरवाहीपूर्वक सडक़ पर वाहन खड़े करने के चलते गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दोनों के खिलाफ गैरइरादन हत्या का केस दर्ज होगा, जिसमें गिरफ्तारी नहीं होती, नोटिस दिया जाता है, लेकिन घटना बड़ी हो गई, जिसके चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है।
पुलिस दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। उधर, तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार कल हुआ। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा का उनके पैतृक गांव राजपुर के पास अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए काफी लोग पहुंचे थे। मनसंधु और प्रखर का इंदौर में अंतिम संस्कार हुआ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved