
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की पुलिस ने एक शख्स को इस आरोप में गिरफ्तार किया है कि वो गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 23 अप्रैल की है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के पड़ोसी ने शख्स को गाय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.
गाय के साथ संबंध बनाने का CCTV वीडियो आया सामने
हालांकि बीते मंगलवार को CCTV फुटेज में भी यही देखा गया. आरोपी को गाय के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख सब के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि जब लोगों ने उसके गाय के साथ घिनौने कृत्य को देखा तो आक्रोशित हो उठे. शिकायतकर्ता जितेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को भी व्यक्ति को CCTV फुटेज में अपनी गाय के साथ यौन संबंध बनाते हुए देखा गया था.
CCTV खंगालने के दौरा हुआ खुलासा
इस मामले में लखनऊ के सरोजनी नगर के SHO संतोष कुमार आर्य ने बुधवार को कहा कि आरोपी का पड़ोसी अपने सीसीटीवी फुटेज को देख रहा था, इस दौरान उसे घटना का पता चला. फिर उसने मालिक को घटना के बारे में सूचित किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved