
इन्दौर। तीन इमली चौराहा क्षेत्र में नई बनी हुई सडक़ को खोदकर स्ट्राम वाटर की लाइन डालने के मामले में खूब हल्ला मचने और कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बावजूद कुछ नहीं हुआ है। यह मामला 31 अक्टूबर को सामने आया था। उस समय पर यह जानकारी सामने आई थी कि तीन इमली चौराहे के पास में नगर निगम द्वारा सीमेंट की नई सडक़ बनाई गई थी। इस बनी हुई सडक़ को तत्काल उखाडऩे का काम शुरू कर दिया गया। इसके पीछे कारण यह बताया गया कि स्ट्राम वाटर लाइन डालना है। इस बारे में जानकारी मिलने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ मौके पर गए थे।
उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति को देखा तो अपना गुस्सा जताया था। महापौर द्वारा वहीं पर यह निर्देश दिया गया था कि इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महापौर ने इस प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट करने और सडक़ का सुधार कार्य करने पर होने वाला सारा खर्च उसी से वसूलने के निर्देश दिए थे। इस तरह के निर्देश नगर निगम में कई बार दिए जाते हैं, लेकिन प्रश्न यह है कि इस निर्देश का पालन कितना और कैसा होता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। अब तक नगर निगम द्वारा गंभीर किस्म की लापरवाही करने वाले कंसल्टेंट पर कार्रवाई करना तो दूर की बात है, उसे नोटिस तक नहीं दिया गया। क्षेत्र के जोनल अधिकारी अतीक खान को इस मामले की पूरी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अब तक कार्रवाई होना तो दूर की बात है, कार्रवाई होने की शुरुआत भी नहीं हो सकी है। ध्यान रहे कि हाल ही में एक बार फिर निपानिया क्षेत्र में निगम के ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे रोड डिवाइडर के घटिया निर्माण को लेकर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जब पुराने आदेशों पर ही कार्रवाई नहीं हो सकी है तो फिर नए आदेश में क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved