
इंदौर। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज शहर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दौरा करने के अलावा मेट्रो डिपो पर बैठक भी रखी है। मंत्री के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद, विधायक और विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट को लेकर चर्चा भी होगी और मेट्रो कॉर्पोरेशन का प्रजेंटेशन भी देखेंगे। आज दोपहर 12 बजे रेडिसन चौराहा से यह निरीक्षण शुरू होगा।
मंत्री श्री विजयवर्गीय लगातार मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट में बदलाव की बात करते रहे हैं और यही कारण है कि बीते 16 माह से अंडरग्राउंड रुट का काम शुरू ही नहीं हुआ। जबकि मेट्रो कॉर्पोरेशन लगभग 2200 करोड़ रुपए का ठेका भी साढ़े 8 किलोमीटर के इस रुट का दे चुका है। फिलहाल एयरपोर्ट की तरफ से ही अंडरग्राउंड का कुछ काम शुरू हुआ है, जबकि खजराना से पलासिया, एमजी रोड होते हुए राजवाड़ा तक को लेकर मामला उलझा हुआ है। आज 12 बजे मंत्री ने सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेडिसन चौराहा से मेट्रो कार्यों का निरीक्षण करना शुरू किया।
प्राधिकरण, मेट्रो कॉर्पोरेशन, नगर निगम, लोक िनर्माण विभाग और एमपीआरडीसी, जो कि फ्लायओवरों का निर्माण करवा रही है, नीरंजनपुर और सत्यसांई चौराहा पर बन रहे फ्लायओवर भी धीमी गति का शिकार हैं। निगम के जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक रेडिसन चौराहा से शुरू होने वाले इस निरीक्षण में लवकुश चौराहा होते हुए मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर को देखते हुए गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो पहुंचेंगे, जहां पर शहर से जुड़े मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित होगी, जिसमें महापौर, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछली मीटिंग में भी मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट को लेकर अधिकारियों और कंसल्टेंट फर्म को फटकार भी लाई थी और ड्राइंग डिजाइन से लेकर अंडरग्राउंड रुट को भी बिना सोचे-समझे फाइनल करने पर आपत्ति जताई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved