देश

मनचला ससुर नई नवेली बहू को अकेली देखकर बोला- मुझे से दोस्ती करोगी, मना किया तो तोड़ दी सारी हदें

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक ससुर द्वारा अपनी नई नवेली पुत्रवधू से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. शर्मसार कर देने वाला यह मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पीड़ित महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला की ओर से अजमेर एसपी को शिकायत देकर अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय पीड़िता की ओर से इस संबंध में थाने पर शिकायत दी गई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 मई 2023 को उसकी उसकी शादी हुई थी. करीब 3 महीने तक वह परिवार में खुशी-खुशी रह रही थी. बीते 17 अगस्त को वह अपने पति के साथ बातचीत कर रही थी. उसके बाद उसका पति छत पर व्यायाम करने के लिए चला गया.


पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बाद वह भी अपने कमरे में जाकर सो गई. उसी दौरान उसका ससुर कमरे में आया और उसके साथ छेड़छाड़ की. नींद खुली तो वह चिल्लाई. तभी उसकी सास और पति कमरे में आ गए. सास ने ससुर को धक्का-मुक्की देकर माफी मंगवाई. पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद उसकी सास की तबीयत खराब रहना शुरू हो गई. इसके बाद से उसका ससुर उसके साथ आते-जाते छेड़छाड़ करने लग गया. इसकी शिकायत उसने अपने पति से भी की थी.

पीड़ित महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि 21 नवंबर को वह अपने ससुराल के हॉल में अकेली थी. उस दौरान वहां फिर उसका ससुर पहुंचा और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने लगा. इससे वह सदमे में आ गई. परेशान होकर उसने ससुराल को छोड़ने का मन बना लिया. वह नवंबर 2023 में वह अपने पीहर आ गई. उसने इसकी शिकायत अलवर गेट थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल में उसे अन्य ससुरालजनों की ओर से भी प्रताड़ित किया गया. आखिरकार परेशान होकर उसने एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी के निर्देश पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस केस की जांच में जुटी है. अभी तक ससुर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Share:

Next Post

वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार से, जानें कहां देख सकेंगे लाइव? स्क्वॉड पर भी डालें नजर

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्ली: वूमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) के दूसरे एडिशन के लिए दिसंबर को प्लेयर्स ऑक्शन हुआ था. डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर किए गए थे. वुमंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर हिस्सा लेंगी. […]