img-fluid

बीच चौराहे प्लाटून कमांडर पुत्र की हत्या

November 08, 2021

  • रांझी एसएएफ पेट्रोल पंप के समीप वारदात, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। छठवीं बटालियन एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की 4 युवकों ने चाकू से गोदकर सरेराह हत्या कर दी। रात करीब 11 बजे के लगभग एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने वारदात को अंजाम देकर चारों हमलावर भाग गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर उन्हें धर दबोचा है, जिनसे पूछताछ जारी है। रांझी पुलिस ने बताया कि छठमें बटालियन एसएएफ में प्लाटून कमांडर के पद पर पदस्थ नारायण बहादुर थापा का बेटा 30 वर्षीय रोहित थापा बीती रात में अपने घर से गांधी व्यायाम शाला जाने के लिए निकला था। रात में करीब 11 बजे के लगभग एसएएफ पेट्रोल पंप के सामने मामा किराना के पास उसे संजय थापा, अभिषेक बहादुर मनीष एवं सोनू शराब के नशे में मिले और गाली गलौज करने लगे। रोहित ने विरोध किया तो चारों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।



वारदात को अंजाम देकर चारों हमलावर फरार हो गए। वारदात के बाद किसी ने रोहित के भाई सुमित थापा को फोन करके रोहित पर हमले की जानकारी दी। जिसके बाद रोहित का भाई सुमित मौके पर पहुंचा और अपने दोस्तों की मदद से गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस परिवार से हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर के बेटे रोहित की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी भी पुलिस परिवार से जुड़े हुए हैं। चारों हमलावरों में से कुछ के पिता छठी बटालियन में ही पदस्थ हैं जबकि कुछ के पिता रिटायर हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

रास्ते में भाई को बताए हमलावरों के नाम
पुलिस ने बताया कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक रोहित थापा के भाई सुमित थापा ने बताया कि जब वह अपने भाई को कार से उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहा था तब रास्ते में गंभीर रूप से घायल रोहित ने बताया था कि वह घर से गांधी व्यायाम शाला जा रहा था और रास्ते में संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष और सोनू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

Share:

  • किराना दुकान का ताला तोड़ राजश्री, सिगरेट चुरा ले गये चोर

    Mon Nov 8 , 2021
    रांझी क्षेत्र की घटना, एक ऑटो भी हो गया चोरी जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत देशी कलारी के सामने स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर, गल्ला पेटी के साथ गैस सिलेण्डर व राजश्री और सिगरेट के पैकेट चुरा ले गये। वहीं दूसरी घटना में आरोपी साई होण्डा के सामने रोड पर खड़े एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved