
इंदौर। फायनेंस कंपनी के कर्मचारी कि रेलवे पटरी पर कटी लाश मिली है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। हीरानगर पुलिस ने बताया कि एमआर-10 ब्रिज के समीप रेलवे पटरी पर संदीप पिता अशोक निवासी नंदा नगर की कटी लाश मिली है।
संदीप के बारे में बताया जा रहा है कि वह आदित्य बिरला फायनेंस कंपनी में नौकरी करता है। वह पटरी के पास कैसे पहुंचा यह साफ नही हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या की या फिर किसी हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस अब परिजनों के बयान लेने वाली है। साथ ही पता लगाया जाएगा कि संदीप को किसी बात की परेशानी तो नहीं थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या की होगी, वहीं उसकी कंपनी के साथी कर्मचारियों के बारे में भी उससे संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास भी संदीप की मौत से संबंधित सबूत खंगालने की कोशिश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved