img-fluid

भक्त प्रहलाद नगर में कबूतरों के साथ उल्लू की भी मौत

January 16, 2021


इंदौर। भक्त प्रहलाद नगर में कबूतर और उल्लू की मौत के बाद रहवासियों में बर्ड फ्लू फैलने की दहशत देखी गई।
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित शिवानी होटल के पीछे भक्त प्रहलाद नगर में कल बिजली के तार पर बैठे दो कबूतर एकाएक बेसुध होकर जमीन पर गिरे, जिन्हें कुत्ते नोंचने लगे तो रहवासियों ने कुत्तों को खदेड़ा और नगर निगम वालों को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद नगर निगम वाले मौके पर पहुंचे और कबूतरों के शवों को ले गए। आज सुबह पेड़ के नीचे उल्लू के शव को पड़ा देखा तो दोबारा रहवासी एकत्रित हुए और इसकी सूचना नगर निगम को दी। रहवासी सुरेश जैन, नंदू जादम, शंकर यादव ने बताया कि उन्हें लग रहा है कि शहर में जैसे अन्य जगह कौवों और अन्य पक्षियों की मौत हो रही है, वैसे ही भक्त प्रहलाद नगर में भी बर्ड फ्लू से पक्षियों की एकाएक मौत हो रही है।


प्रशासन भी है सतर्क… लेकिन नहीं रुक रही पक्षियों की मौत
पक्षियों में फैल रहे बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। मृत पक्षियों के शरीर से नमूने लिए जा रहे हैं, जिन्हें लैब में भेजा जा रहा है। साथ ही अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं, ताकि बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके, लेकिन हर रोज शहरभर में पशु-पक्षियों की मौत की खबरें कहीं न कहीं से मिल रही हैं।

Share:

  • INDORE : निगम का खजाना खाली, कई प्रमुख सडक़ों की सेंट्रल लाइटिंग के मामले उलझन में पड़े

    Sat Jan 16 , 2021
    नारायण कोठी से मालवा मिल होते हुए कुलकर्णी भट्टा के साथ-साथ गोम्मटगिरि, गांधी नगर, नेमावर रोड के प्रस्ताव अधर में इन्दौर। नगर निगम द्वारा एक साल पहले शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सेंट्रल लाइटिंग किए जाने के प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजे गए थे, मगर मंजूरी मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved