img-fluid

सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र के बिजासन कैंपस में आज नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड का आयोजन

October 24, 2025

इंदौर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (Auxiliary Training Centre) के बिजासन कैंपस (Bijasan Campus) में दिनांक 24.10.25 को बैच संख्या 205 के नव आरक्षकों (New Constables) की दीक्षांत परेड (Passing Out Parade) का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक, सीएसडब्लूटी एवं एसटीसी, सीमा सुरक्षा बल होंगे। उक्त दीक्षांत परेड के उपरांत नव आरक्षकों द्वारा डम्बल शो और सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

24 अक्टूबर 2025 को सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में आरक्षक बैच नं. 205 की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया जिसमें 141 सीमा प्रहरियो ने राष्ट्ररक्षा की शपथ ली। इस परेड के मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल इंदौर थे। उपरोक्त बैच का शपथ परेड संस्थान के परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने शैलेश कुमार मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), भालेंदु त्रिवेदी, समादेष्टा (मुख्य प्रशिक्षक) एवं मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल इंदौर को सलामी दी। इस परेड के परेड कमांडर गोरे केशव एवं सभी नव आरक्षको ने मुख्य अतिथि के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता एवं संप्रभुता को बनाये रखने की शपथ ली। शपथ परेड के उपरान्त नव आरक्षको द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें डम्बल शो का प्रदर्शन एवं भांगड़ा नृत्य किया गया।


उक्त बैच को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न हथियारों, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रिडिंग, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, सीमा की निगरानी, आतंकवाद एवं उग्रवादियो से लड़ने की कला, इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान इनके व्यक्तित्व को सँवारने एवं चरित्र निर्माण को विकसित करने हेतू दिए गए विशेष प्रशिक्षण के फलस्वरूप इन नव आरक्षको को देश कि विभिन्न सीमाओं एवं आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैनात किया जाएगा। बैच कमांक 205 के 141 नव आरक्षकों में, आंध्र प्रदेश 02, आसाम के 01, बिहार के 02, दिल्ली के 10, हिमांचल के 06, हरियाणा के 05. जम्मू और कश्मीर के 05, कर्नाटक का 01, केरल का 01, महाराष्ट्र के 07, मध्य प्रदेश के 08, राजस्थान के 26, तमिलनाडु का 01, तेलंगाना का 01, उत्तर प्रदेश के 52, पश्चिम बंगाल के 05, गुजरात के 03 एवं पंजाब राज्य के 05 नवआरक्षक आज पास आउट हो रहे है।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित नव आरक्षको को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हे बधाई दी गई।

  • ओवरऑल प्रथम- नवआरक्षक कपिल चौहान
  • ओवरऑल द्वितीय- नवआरक्षक शेख जुबैर
  • शारीरिक दक्षता में श्रेष्ठ- नवआरक्षक सेबेस्टियन मैथ्यू
  • सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज – नवआरक्षक कृष्ण सैनी
  • कवायद/ड्रिल में श्रेष्ठ- नवआरक्षक गोरे केशव

मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड में शानदार परेड, टर्न आउट एवं जोश की सराहना की एवं प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाने वाले समस्त प्रशिक्षुओ को विशेष तौर पर बधाई दिया। उन्होंने परेड में शामिल सभी नव आरक्षको के माता-पिता को भी विशेष तौर से बधाई दिया जिन्होंनें देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा हेतु अपने सुपुत्रों को सीमा सुरक्षा बल में भेजा है।

इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर, तथा सभी अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियो, अन्य पद एवं उनके परिवारजनों तथा उपस्थित अन्य आगुन्तको ने इस मनमोहक परेड का आनंद लिया।

Share:

  • इंदौर: आंवला नवमी पर सजेगा रणजीत दरबार, अंतिम भक्त के आने तक होगा चलित भंडारा

    Fri Oct 24 , 2025
    101 मंदिरों में भी जाएगा महाप्रसाद इंदौर। शहर (Indore) के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अतिप्राचीन और प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) में आंवला नवमी (Amla Navami) पर इस साल भी हजारों भक्तों के लिए अन्नकूट महोत्सव (Annakoot Festival) का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी भगवान को छप्पन भोग लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved