
इंदौर। मध्यप्रदेश में आने वाले समय के लिए कांग्रेस की नीति का निर्धारण 26 और 27 फरवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली मैराथन बैठकों के माध्यम से होगा। इसी दौरान मध्यप्रदेश के नए प्रभारी बनाए गए हरीश चौधरी द्वारा 27 फरवरी को पूरे प्रदेश के कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण में भी भाग लिया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी में बदलाव के साथ ही पूरी कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट हो गई है। वैसे तो जब भंवर जितेंद्रसिंह मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी थे, उस समय ही उनके द्वारा बदलाव की दिशा में कदमताल शुरू कर दी गई थी। उनकी इच्छा एक तरफ जहां शहर और जिला अध्यक्षों में बदलाव की थी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के संगठन के ढांचे को खड़ा करने की थी। अब प्रदेश प्रभारी के पद पर राजस्थान के हरीश चौधरी आ गए हैं। उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक औपचारिक परिचय वाली बैठक कांग्रेस के नेताओं के साथ की जा चुकी है। अब चौधरी 24 से 27 फरवरी तक मध्यप्रदेश में ही हैं। वे आज रात को 10.45 बजे जयपुर से इंदौर पहुंचेंगे।
यहां पर रात्रि विश्राम करने के पश्चात सुबह 7.30 बजे मोहनखेड़ा (धार) के लिए रवाना होंगे। वहां पर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से थांदला-झाबुआ जाएंगे। इसके बाद वहीं से भोपाल रवाना हो जाएंगे। 26 फरवरी को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चौधरी द्वारा मैराथन बैठकों का आयोजन किया गया है। इस दौरान उनके द्वारा मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख कांग्रेसी नेताओं से मेल-मुलाकात भी की जाएगी। इस मुलाकात के दौरान ही प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। इसके बाद 27 फरवरी को भोपाल में पूरे प्रदेश के कांग्रेस के शहर और जिला अध्यक्ष का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में चौधरी भी भाग लेंगे और संबोधित करेंगे। इस तरह 26 और 27 फरवरी को आने वाले समय के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस की रणनीति तय करने का काम हो जाएगा। इन दो दिनों में जो रणनीति तय होगी उसी के हिसाब से अब कांग्रेस में आगे वार्ड कमेटी, ब्लॉक कमेटी, मंडलम् कमेटी, सेक्टर कमेटी के गठन के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved