img-fluid

राष्ट्रपति इंदौर में 18 को, रेसीडेंसी कोठी के कमरा 9 में रुकेगी

June 15, 2025

इन्दौर। राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) तीन दिन बाद इंदौर (Indore) आएगी और उनका रात्रि विश्राम (Night stay) भी यहीं रहेगा, अगले दिन वह बड़वानी में सिकल सेल कार्यक्रम के शामिल होंगी। राष्ट्रपति इंदौर में रेसीडेंसी कोठी में रुकेंगी, इसके लिए यहां की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं।


प्रदेश की सबसे बड़े इंदौर शहर में वीआईपी और वीवीआईपी अपने रुकने के लिए रेसीडेंसी कोठी को पहली पसंद में शामिल करते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 जून शाम को इंदौर पहुंच रही है वे यहां रेसीडेंसी कोठी के कमरा नंबर 9 में रुकेगी, राष्ट्रपति और उनके स्टाफ के लिए रेसीडेंसी कोठी की ऊपर की फ्लोर के 6 , 7 और 8 नंबर के कमरों को भी आरक्षित किया गया है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री जेड गौतम, प्रभारी एसडीओ टीके जैन ने बताया माननीय के आने की जानकारी के साथ ही कोठी के ऊपरी फ्लोर के कमरों की पुट््टी- रंग रोगन और डीप क्लीनिंग आदि कार्य जा रहे हैं। पर्दे ओर अन्य समान को भी बदल रहे है। कलेक्टर आशीष सिंह एवं अन्य अधिकारी लगातार मार्गदर्शन दे रहे है, उन्हीं के अनुसार कार्य कराया जा रहा है।

Share:

  • ब्रिटिश लड़ाकू विमान की तिरुवनंतपुरम में आपातकालीन लैंडिंग, ईंधन की कमी बताई जा रही वजह

    Sun Jun 15 , 2025
    तिरुवनंतपुरम। ब्रिटिश (British) एफ-35 लड़ाकू विमान (Fighter Jet) ने शनिवार रात को ईंधन (Fuel) खत्म होने के बाद तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) की। मामले से जुड़े लोगों ने रविवार को बताया कि विमान ने विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी और रात करीब 9.30 बजे सुरक्षित लैंडिंग कर ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved