img-fluid

बरसात का सिलसिला जारी, भारी वर्षा होने के भी आसार

August 16, 2020

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जैसलमेर से ग्वालियर, सीधी होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि इन दो सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के और शक्तिशाली होकर आगे बढऩे की पूरी संभावना है। वर्तमान में मानसून द्रोणिका भी सामान्य स्थिति से होकर गुजर रही है। इस वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढऩे के साथ ही प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में और तेजी आएगी। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।

Share:

  • प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति ने दी पारसी समुदाय को नवरोज की शुभकामनाएं

    Sun Aug 16 , 2020
    पारसी समुदाय ने हर जगह छोड़ी छापः पीएम मोदी नई दिल्ली। पारसी नववर्ष यानी नवरोज के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं ने पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। वेंकैया नायडू ने कहा कि पारसी समुदाय ने देश की समृद्धि में अभूतपूर्व योगदान दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved