
देशभर में हाईअलर्ट…
नई दिल्ली। दिल्ली में लालकिले (Red Fort blast) के निकट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास कल कार (CaR) में हुए बम धमाके में प्रारंभिक जांच में आतंकी कनेक्शन (Terrorist connections) के सुराग मिले हैं। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुलिस ने फरीदाबाद मॉड्यूलर के आतंकी उमर के 4 रिश्तेदारों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 मोबाइल बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि विस्फोटक वाली कार में उमर को देखा गया था।

दिल्ली में लाल किले के निकट हुए कार बम धमाके के बाद पूरे देश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। देश के सभी बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सहित बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों सहित संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। साथ ही सरकारी दफ्तरों, वीआईपी के साथ ही नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उत्तरप्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में देर रात से संदिग्धों पर नजर रखते हुए हाईवे से गुजर रहे हर वाहनों की सघन तलाशी भी ली जा रही है।
लालकिला बंद
हमले के बाद एहतियात के तौर पर लालकिले को अगले 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। धमाके के बाद अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए, साथ ही कहा कि संभव हो सके तो वह लालकिले के साथ अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों पर न जाएं।
शाह की बैठक
ब्लास्ट के सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक जारी है, जिसमें आईबी चीफ, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सेक्रेटरी इंटरनल सिक्योरिटी, सहित गृह मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल होंगे।
उमर की मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया
दिल्ली में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से पुलिस ने डॉक्टर आतंकी उमर की मां और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया है। इनके पास से मोबाइल और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। उमर और उसका पूरा परिवार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में था और उसी के दिशा-निर्देश पर भारत में आईएसआईएस मॉड्यूलर का हिस्सा बना था। पुलिस अब इनसे संपर्क रखने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
3 घंटे मानव बम बनकर कार में ही बैठा रहा उमर
ब्लास्ट से ठीक पहले के सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद कार पार्किंग से निकलती दिख रही है। इसमें डॉ. मोहम्मद उमर के होने का शक है। उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा है, जो कार में 3 घंटे सवार रहा और एक मिनट के लिए भी बाहर नहीं निकला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved