
इंदौर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को भागीरथपुरा क्षेत्र के पीडि़त परिवारों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास धरना देकर शासन से आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा की मांग की है। मृतकों के परिजन सहित रहवासियों ने बैनर-पोस्टर लेकर गांधी प्रतिमा पर मौन प्रदर्शन करते हुए हर मृतक के एक परिवारजन को नौकरी देने की मांग की है।
भागीरथपुरा में हुई मौतों से प्रभावित परिवारों के लिए शासकीय नौकरी, पेंशन और आर्थिक सहायता की मांग की गई। रहवासियों ने एकजुट होकर पीडि़त परिवारों के साथ खड़े होने का जज्बा दिखाया है। अब तक मौतों की संख्या को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा की जा रही गफलत पर भी आवाज उठाई है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिन परिवारों के मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, उनके घर का पालन-पोषण करने वाला कोई नहीं बचा है। ऐसे में शासन व निगम की जिम्मेदारी है कि पीडि़त परिवार के एक योग्य सदस्य को नौकरी दी जाए, ताकि परिवार की आजीविका सुचारु रूप से चल सके। उपवास कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर व निगम आयुक्त से अपील की कि 30 मृतक पीडि़त परिवारों की विस्तृत सूची तैयार कर प्रत्येक परिवार को आर्थिक पुनर्वास योजना के तहत सहायता दी जाए। पीडि़त परिवार सर्वविकास संघ के रानू मलोरिया, निर्मल मलोरिया, अशोक नालिया, आशीष यादव, प्रवीण सूर्यवंशी, अमित यादव, मदन यादव, मुकेश शाह, रमेश बिंजवा, दयाल भदकारे, नंदा मलोरिया, नेमीचंद साध, अभिषेक मित्तल, पूनम सवारियां, संतोष जेरोन, विजय कैथवास, ओपी मिश्रा, विजय यादव, मोहन सिसौदिया, शंकरलाल वर्मा, मोरध्वज वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved