
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत चेरीताल राजीव नगर में बीती देरशाम अपने घर के बाहर बैठे ऑनलाईन होमवर्क कर रहे एक युवक के हाथ से उसका कीमती मोबाईल बाईक सवार लुटेरे लूटकर ले गये। युवक व उसके परिजनों ने जब तक उनका पीछा करना चाहा तब तक आरोपी उनकी आंखों से ओझिल हो चुके थे। बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में शराबी व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जो कि आये दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते है।प्राप्त जानकारी अनुसार चेरीताल राजीव नगर निवासी छोटे सोनी का पुत्र करण सोनी स्कूल में पढ़ाई करता है। बीती शाम करीब पौने 8 बजे के लगभग जब वह अपने घर के बाहर मोबाईल पर ऑनलाईन क्लास का होमवर्क कर रहा था, उसी समय बाईक सवार दो युवक उसके समीप से गुजरे और उसके हाथ में झपट्टा मारकर उसका कीमती मोबाईल ले भागे। युवक ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वह तेज गति से भाग निकले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने शुरु कर दिये है।
क्षेत्र में असमाजिक तत्वों का डेरा
पीडि़त पक्ष व आसपास के लोगों ने बताया कि राजीव नगर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। शाम से शराबी व नशा करने वाले लोगों की धमा चौकड़ी मची रहती है। वहीं पुलिस गश्त न होने से उनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे है। जिससे रोजाना ही कोई न कोई वारदात घटित होती है। पीडि़त पक्ष ने प्रशासन से उक्त मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की राहत चाही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved