img-fluid

सामने आया रणबीर-श्रद्धा की फिल्म का शार्ट टाइटल

December 14, 2022

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor) की अपकमिंग फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस फिल्म के टाइटल को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन मेकर्स (Makers) ने मगलवार को एक पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के शार्ट टाइटल की जानकारी दी है और साथ ही एक सवाल के साथ फिल्म के टाइटल (title) को लेकर अब तक सस्पेंस बनाये रखा है। लव फिल्म्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पर लिखा है, ‘श्रद्धा रणबीर टीजेएमएम। ए लव रंजन फिल्म। टाइटल कल रिलीज होगा।’ इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘और टाइटल है… अंदाजा लगाओ???’


फिल्म के इस शॉर्ट नेम के साथ डायरेक्टर ने फैंस की धड़कनें और बढ़ा दी है। इस पोस्ट पर हर अपने अपने अंदाज में फिल्म के नाम का अनुमान लगा रहे है। ‘प्यार का पंचनामा’ फ्रैंचाइजी और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी बैक टू बैक सुपर हिट देने के बाद, लव रंजन की इस नई फिल्म के जरिये रणबीर और श्रद्धा के पहली बार स्क्रीन शेयर करने की खबर से उनसे फैंस खासे उत्साहित हैं। रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग पूरी हो गई है और यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी।

 

 

Share:

  • कैसा रहेगा, बुधवार का राशिफल

    Wed Dec 14 , 2022
    पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी, बुधवार, 14 दिसम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।     मेष राशि :– आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा और सहकर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved