मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म सुखी का पहला गाना नशा रिलीज हो चुका है। यह गाना एक पार्टी एंथम बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। नशा को बादशाह और हितेन ने मिलकर कंपोज किया है और आकर्षक गीत के बोल राजा दिलवाला ने लिखे हैं। वहीं बादशाह, चक्षु कोटवाल और अफसाना खान ने इसे अपनी आवाज दी है। गाने में शिल्पा के साथ उनके को-स्टार्स कुशा कपिला और दिलनाज ईरानी भी हैं।यह गाना शिल्पा के मां के किरदार की भावना को बखूबी दर्शाता है, जो रूटीन लाइफ से ब्रेक लेकर एन्जॉय करना चाहती हैं। नए गाने के साथ, प्रशंसक निश्चित रूप से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved