img-fluid

Share Market: शुरुआती तेजी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स लाल निशान पर, निफ्टी 16300 के नीचे

May 10, 2022


नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 108 अंक या 0.20 फीसदी की उछाल के साथ 54,579 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 29 अंक या 0.18 फीसदी ऊपर 16,331 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। लेकिन ये तेजी ज्यादा देर नहीं टिकी और जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 20 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1304 शेयरों में तेजी आई, 659 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364 अंक या 0.67 फीसदी फिसलकर 54,471 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 109 अंक या 0.67 फीसदी टूटकर 16,302 के स्तर पर बंद हुआ। यहां बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा रुपया में आज तेजी देखने को मिली है और यह 77.46 के बंद भाव के मुकाबले मंगलवार को 18 पैसे की तेजी के साथ 77.28 प्रति डॉलर पर खुली।

Share:

  • प्रदूषित वातावरण में फेफड़ों को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो इन चीजों को आज ही करें डाइट में शामिल

    Tue May 10 , 2022
    नई दिल्‍ली। फेफड़ों शरीर के आधार स्तंभ हैं वह जरूरी अंग जिसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. फेफड़ों को मजबूत कैसे बनाएं? (How To Make Lungs Strong) ये सवाल हर किसी के दिमाग में आना चाहिए. फेफड़े यानी कि लंग्स जो कि शरीर का एक बहुत अहम हिस्सा है. सांस लेने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved