img-fluid

छात्रा को मिल रही धमकी, कश्मीर में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का किया था विरोध

October 28, 2021

जम्मू। पाकिस्तानी टीम की जीत का श्रीनगर में जश्न मनाने वाले मेडिकल छात्रों का विरोध करने वाली छात्रा अनन्या जमवाल को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। कश्मीर पुलिस ने जीत का जश्न मामले के मामले में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्किम्स) और गवर्नमेंट कॉलेज (जीएमसी) के छात्रों के खिलाफ यूएपीए व आईपीसी की धाराओं में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। इसके बाद यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है।

रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाते हुए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों की वीडियो वायरल हुई थी। इसके बाद कश्मीर पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया। अब इससे नाराज होकर छात्रों और अन्य संगठनों ने सोशल मीडिया पर गैर कश्मीरियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।


बताया जा रहा पुलिस का मुखबिर 
इसी कालेज की छात्रा अनन्या जमवाल के फोटो शेयर कर उसे पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है। जान से मारने की धमकी देने के साथ उनकी फोटो भी लगातार वायरल की जा रही है। अनन्या ने ही छात्रों के जश्न का विरोध जताया था। एक चैनल से बातचीत में अनन्या ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

पाकिस्तान से भी किए जा रहे ट्वीट 
उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि उन्होंने छात्रों की इस हरकत के खिलाफ आवाज उठाई थी। स्थानीय छात्र उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं कि अगर इसके खिलाफ फिर आवाज उठाई तो वह सुरक्षित नहीं रहेंगी। उनका करियर भी बर्बाद कर दिया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटने को भी कहा जा रहा है। अनन्या के मुताबिक एक ट्विटर हैंडल जो पाकिस्तान से संचालित हो रहा है उसमें उनकी फोटो शेयर कर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

पूरे मामले की हो रही जांच: आईजी कश्मीर 
कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल छात्रों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में छात्रों द्वारा कुछ आपत्तिजनक नारेबाजी भी की गई है। सीसीटीवी फुटेज हासिल की जा रही हैं। इसके आधार पर जांच की जा रही है।

Share:

  • महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल हुए कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

    Thu Oct 28 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद मैंने COVID-19 का परीक्षण कराने का फैसला किया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी हालत स्थिर है और मैं अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहा हूं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved