
इंदौर। मकर संक्रांति के मौके पर तिल-गुड़ की मिठास के बीच इंदौर की राजनीति में भी नरम गरम संदेश देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के निवास पहुंचे, जहां राजनीतिक शिष्टाचार के साथ सियासी संकेत भी साफ नजर आए। ताई सुमित्रा महाजन ने जीतू पटवारी और चिंटू चौकसे को तिल-गुड़ की मिठाई खिलाकर स्वागत किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समसामयिक राजनीतिक हालात, प्रदेश और देश के मुद्दों पर चर्चा होती रही। संक्रांति के बहाने हुई यह मुलाकात केवल सौजन्य भेंट भर नहीं मानी जा रही, बल्कि इसके राजनीतिक निहितार्थ भी तलाशे जा रहे हैं। मुलाकात के बाद जीतू पटवारी कुछ ही देर में मीडिया से चर्चा कर सकते हैं, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved