img-fluid

तालिबान ने सलीमा मजारी को पकड़ा, अपनी सेना बना रहीं थीं पहली महिला गवर्नर

August 18, 2021

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) एक तरफ सरकार बनाने में जुटा है. दूसरी ओर वॉरलॉर्ड्स को ढूंढ-ढूंढकर पकड़ रहा है. पहले तालिबान ने वॉरलॉर्ड्स इस्माइल खान को पकड़ा था. अब इसके लड़ाकों ने अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी (Salima Mazari) को पकड़ लिया है.

मजारी बल्ख प्रांत की चारकिंत जिले की गवर्नर हैं. तालिबान से लड़ने के लिए उन्होंने अपनी आर्मी बनाई थी और खुद भी हथियार उठाए थे. सलीमा आखिरी वक्त तक तालिबान का सामना करती रहीं. बता दें कि वॉरलॉर्ड्स उन्हें कहा जाता है, जिन्होंने अफगानिस्तान में अमेरिका की मदद से खुद को तैयार किया और तालिबान से खुली लड़ाई लड़ी.

तालिबान का डटकर किया मुकाबला
जब अफगानिस्तान में तालिबान कत्लेआम मचा रहा था और बाकी के नेता देश छोड़कर भाग रहे थे या फिर सरेंडर कर रहे थे, तब अपने लोगों को बचाने के लिए महिला गवर्नर सलीमा मजारी अपनी सेना खड़ी कर रही थीं. वह लोगों को साथ आने की अपील कर रही थीं। सलीमा ने अपने लोगों को बचाने के लिए तालिबान से डंटकर मुकाबला किया.


पकड़े जाने से पहले तक बंदूक उठाकर अपने लोगों की रक्षा की. उनकी फौज में शामिल लोग अपनी जमीन और मवेशी बेच कर हथियार खरीद रहे थे और उनकी सेना में शामिल हो रहे थे. सलीमा मजारी खुद पिकअप की फ्रंट सीट पर बैठती थीं और जगह-जगह जाकर लोगों से अपनी सेना में शामिल होने को कहती थीं.

रिफ्यूजी के तौर पर ईरान में हुआ था जन्म
अफगानिस्तान मूल की सलीमा माजरी का सोवियत युद्ध से भागकर ईरान आ गया था. यहीं उनका जन्म 1980 में एक रिफ्यूजी के तौर पर हुआ. तेहरान विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने अफगानिस्तान लौटने का फैसला लिया. 2018 में उन्हें पता चला कि चारकिंत जिला के गवर्नर पद की वैकेंसी आई है.

यह उनकी पुश्तैनी मातृभूमि थी, इसलिए उन्होंने इस पद के लिए आवेदन भर दिया. इसके बाद वह गवर्नर के लिए चुनी गईं. तालिबान के खतरे को देखते हुए और जिले को सुरक्षित करने के लिए उन्होंने सिक्योरिटी कमिशन की स्थापना की थी, जो स्थानीय सेना में भर्ती का काम देखता था.

Share:

  • 31 अक्टूबर से इंदौर से 20 नई उड़ानें, दो नए शहर जुड़ेंगे

    Wed Aug 18 , 2021
    – डीजीसीए ने जारी किया प्रस्तावित विंटर शेड्यूल …31 अक्टूबर से लागू होने वाले शेड्यूल में इंदौर से उड़ानों का आंकड़ा 80 के पार होगा – पहली बार सूरत और महाराष्ट्र के गोंडिया के लिए इंदौर से चलेगी सीधी फ्लाइट इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर एक बार फिर तरक्की की उड़ान भरने जा रहा है। महामारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved