img-fluid

पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा, 2025-26 तक 20 फीसदी का लक्ष्य

June 06, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) ने पेट्रोल में इथेनॉल (mixing ethanol in petrol) मिलाने का लक्ष्य तय वक्त से 5 महीने पहले हासिल कर लिया है। कच्चे तेल के आयात (crude oil imports) पर निर्भरता को कम करने के लिए वित्त वर्ष 2025-26 तक इस आंकड़े को दोगुना करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।


प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि भारत ने पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गन्ने और अन्य कृषि जिंसों से निकाले गए इथेनॉल को पेट्रोल में 10 फीसदी मिलाने का लक्ष्य पूरा करने का समय नवंबर 2022 तक का था, लेकिन इसे जून, 2022 में ही हासिल कर लिया गया है। इस आंकड़े को वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2025-26 तक 20 फीसदी करने का लक्ष्य है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाने से 41,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है, ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) के उत्सर्जन में 27 लाख टन की कमी आई और किसानों को 40,600 करोड़ रुपये से अधिक का तत्काल भुगतान भी हुआ है। भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, यूरोपीय संघ और चीन के बाद 5वां सबसे बड़ा इथेनॉल का उत्पादक है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चे तेल का आयात घटाने और पेट्रोल की कीमत कम करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां देशभर में पेट्रोल में औसतन 10 फीसदी इथेनॉल को मिला रही हैं। देश में (10 फीसदी इथेनॉल, 90 फीसदी पेट्रोल) पेट्रोल पंपों पर मिल रहा है। ऐसा सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के प्रयासों के चलते संभव हो सका है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

    Mon Jun 6 , 2022
    लॉर्ड्स। इंग्लैंड (England) ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (first test match) में मेहमान टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट (beat five wickets) से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved