
इन्दौर। दो दिन पहले नगर निगम (Municipal council) ने निजी फर्मों (Private Firms) की मदद से 200 कर्मचारियों (200 employees) की टीम को ड्रेनेज (drainage) सफाई के कार्य सौंपे हैं, मगर उसके बावजूद शहर में ड्रेनेज का गंदा पानी बहने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नहेरू नगर से लेकर शहर के कई मुख्य मार्गों पर ड्रेनेज का पानी बहता हुआ नजर आ रहा है।
नगर निगम ड्रेनेज विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है, जिसके चलते कुछ कर्मचारियों की भर्ती कंपनियों की मदद से की गई है। आउटसोर्स के आधार पर कर्मचारियों की तैनाती कर ड्रेनेज सफाई कराने के कार्य शुरू हुए हैं। शिकायतों का आंकड़ा इतना ज्यादा है कि लगातार निगम के अफसरों के पास ड्रेनेज लाइनों के लिए शिकायतें आती हैं, वहीं कई क्षेत्रों में वर्षों पुरानी लाइनों को ठीक करने के लिए कई प्रयोग अब तक हो चुके हैं। कई जगह निगम ड्रेनेज सफाई के लिए कर्मचारियों की टीम के साथ-साथ संसाधनों का उपयोग कर वहां कार्य करा रहा है, मगर उसके बावजूद शहर के कई इलाकों और मुख्य मार्गों पर ड्रेनेज का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। नेहरू नगर से लेकर आसपास के कई इलाकों में ड्रेनेज का गंदा पानी सडक़ों पर बहता रहता है।