
इंदौर। नौतपा चल रहा है, जिसका अहसास कल भी काफी अधिक हुआ और गर्मी, उमस बढ़ गई। बीते 48 घंटों में ही तापमान 2 डिग्री से अधिक बढ़ गया। मौसम विभाग (weather department) ने इंदौर (Indore) सहित अन्य जिलों में हलकी वर्षा और बौछारों की संभावना भी जताई है। दूसरी तरफ नौतपे का अहसास भी होने लगा और कल दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। बीते दिनों में 37-38 डिग्री तापमान होने से कुछ राहत भी मिली थी, मगर बीते 48 घंटों में तापमान में इजाफा हुआ। इसके एक दिन पहले भी दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved