
नई दिल्ली। व्यापार खुफिया व विश्लेषण पोर्टल देश के आयतकों, निर्यातकों, स्टार्टअप्स और एमएसएमई के लिए नई जानकारियां उपलब्ध कराएगा। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पोर्टल के शुभारंभ के दौरान यह बात कही। वाणिज्य विभाग ने इस पोर्टल को विकसित किया है। टीआईए पोर्टल एक वन-स्टॉप व्यापार खुफिया और विश्लेषण मंच है। पोर्टल में मैक्रो-इकोनॉमिक संकेतकों को जोड़कर 270 से अधिक विश्लेषणात्मक टूल उपलब्ध कराए गए हैं।
टीआईए पोर्टल भारत और वैश्विक व्यापार, कमोडिटी व सेक्टोरल रुझानों पर रीयल-टाइम और इंटरएक्टिव इनसाइट्स देता है। इसके जरिए बाजार की स्थिति, निर्यात के अवसर, प्रतिस्पर्धी देशों का विश्लेषण और अन्य व्यापारिक जानकारियां तुरंत देखी जा सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म से नीति निर्माताओं, उद्योग और निर्यातकों को अधिक सटीक व त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलने की उम्मीद है। इसमें उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन और महत्वपूर्ण खनिजों से संबंधित विनिर्माण क्षेत्रों के लिए स्वचालित व्यापार रिपोर्ट और व्यापार प्रवृत्तियों पर नजर रखना भी शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved