
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) में बर्फीले तूफान (snowstorm) का कहर जारी है. अब तक वहां 25 लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोगों के घरों में बिजली गुल (Power outage) है और वे लोग अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे हैं.
बर्फीले तूफान से व्यापक स्तर पर अव्यवस्था पैदा कर दी है. कुदरती आपदा की वजह से बड़े पैमाने पर बिजली कटौती और फ्लाइट्स को रद्द करनी पड़ी है. टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक देश के बड़े हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है.
इस बीच अमेरिका के मेने (Maine) राज्य में स्थित बेंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट बिजनेस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना अमेरिका के कई हिस्सों में जारी भीषण बर्फीले तूफान के बीच हुई. हादसे के बाद बेंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.
तूफान की चपेट में ये राज्य
बर्फीले तूफान के कारण टेनेसी, मिसिसिपी और लुइसियाना में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं. टेक्सास, केंटकी, जॉर्जिया, वेस्ट वर्जीनिया और अलबामा में तूफान का काफी असर है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के मुताबिक, रविवार के लिए निर्धारित 10,800 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द कर दी गईं. शनिवार को भी 4,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं.
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, 17 राज्यों और वॉशिंगटन डीसी में मौसम आपातकाल घोषित किया गया. डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी (DOE) ने टेक्सास में ब्लैकआउट रोकने के लिए आपात आदेश जारी कर डेटा सेंटरों और अन्य बड़े संस्थानों में बैकअप बिजली संसाधनों के उपयोग की अनुमति दी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved