img-fluid

IPL : David Warner को लेकर इस दिग्गज का बड़ा बयान, SH की टीम में उनके गिने-चुने दिन

May 03, 2021

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने डेविड वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है। डेल स्टेन का मानना है कि शायद अगली बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर नहीं दिखाई दें। डेल स्टेन ने कहा है कि वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हो सकता है कि वह आखिरी बार इस टीम में देखने को मिलें।

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया। फिर भी हैदराबाद को राजस्थान के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।

वॉर्नर को टीम से ड्रॉप किया गया
डेल स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘यह अजीब है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। यह समझ में आता है कि वे अगले सीजन के लिए कप्तान बदलना चाहते हैं और केन विलियमसन को वहां रखना चाहते हैं, लेकिन डेविड एक दिग्गज बल्लेबाज हैं और मैं उन्हें अभी भी प्लेइंग इलेवन में रखूंगा, लेकिन यह आखिरी बार हो सकता है जब हम ऑरेंज आर्मी में वॉर्नर को देखें।’

डेल स्टेन ने दिया बड़ा बयान
वॉर्नर ने पहले टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे को 25 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाया था। डेल स्टेन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि डेविड ने कुछ फैसलों पर सवाल उठाए होंगे, हो सकता है जब मनीष पांडे को बाहर कर दिया गया था। कभी-कभी, प्रबंधन इस बात की सराहना नहीं करता है। टीम के कप्तान को भी अपनी टीम का स्वामित्व लेने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से बंद दरवाजे के पीछे कुछ हो रहा है, जो जनता को पता नहीं है।’

Share:

  • Indore: सोमवार और गुरुवार को ही खुली रहेगी राशन दुकान, दूध वितरण के समय में भी बदलाव

    Mon May 3 , 2021
    इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में और सख्ती करते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। जिसके अनुसार : 1. इन्दौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) सीमा में स्थित समस्त निजी किराना एवं राशन की थोक एवं खेरची दुकानें अब सप्ताह में केवल दो दिन अर्थात सोमवार (Monday) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved