
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Chief Minister Shivraj Chouhan) की पहल पर अलीराजपुर (Alirajpur) के आदिवासी भाइयों ने आज हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा की। दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह ने हवाई यात्रा का लुफ्त उठाया। जनजाति वर्ग के इन सभी भाइयों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया और कहा- आज हमारा सपना पूरा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved