
इंदौर। पति के विवाद के बाद मायके चली गई एक महिला वापस सुलह के इंदौर आई और पति के दोस्त से संपर्क किया तो पति का दोस्त उसे धोखे से होटल ले गया और साथी के साथ उससे गैंगरैप किया। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने बताया कि गुलजार कॉलोनी की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का पति से विवाद हुआ तो वह मायके चली गई। बाद में वह दोबारा पति से मिलने के लिए इंदौर आई तो उसने पति के दोस्त वली मोहम्मद निवासी ग्रीन पार्क से संपर्क किया। वली मोहम्मद ने उसे सुलह कराने का भरोसा दिया और कहा कि होटल में चलकर आराम कल लो।
महिला उसकी बातों में आ गई और उसके साथ सरवटे के पास स्थित होटल मदनी के ऊपर शांति निकेतन के एक कमरे में ले गया और साथी रिजवान निवासी भोपाल के साथ उसे धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में महिला जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें उनके पीछे लगी हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved