
इन्दौर। भाइयों में विवाद के बाद छोटा भाई घर छोडक़र चला गया तो बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली। गांधी नगर के रैनबसेरा की मल्टी में रहने वाले दिनेश पिता बाबूलाल को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। परिजन ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो छोटा भाई घर छोडक़र चला गया था। इससे दुखी होकर बड़े ने आत्महत्या कर ली।
पत्नी से विवाद.. फंदा लगाया… पडोसियों ने बचाई जान
पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने समय के पहले ही युवक को बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 12 बजे की बताई जा रही है, जब कुलकर्णी भट्टा लक्ष्मण माली की बस्ती में रहने वाला 20 वर्षीय दीपक निवासी बाणगंगा ने गले में फंदा लगा लिया। पड़ोसियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और उसे एमवाय ले गए और उसकी जान बचा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved